उत्तर प्रदेश : अब लखनऊ जाने वालो के लिए एक नयी खबर चार जगह देना होगा टोल टैक्स

उत्तर प्रदेश : अब लखनऊ जाने वालो के लिए एक नयी खबर चार जगह देना होगा टोल टैक्स

अभी तक आपको बरेली से सीतापुर होते हुए लखनऊ जाने के लिए अभी तक तो तीन जगह टोल टैक्स देना होता था लेकिन अब आपको चार जगह टोल टैक्स देना पड़ेगा । अब एक नया टोल प्लाजा लखीमपुर जिले के मैगलगंज में भी एक टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है । यहाँ पर भी जल्द से जल्द टोल वसूली का काम शुरू कर दिया जायेगा । ऐसे में अब वाहन के मालिको तीन नहीं बल्कि चार  जगह टोल टैक्स देना पड़ेगा ।

अब से लगभग एक महीने बाद लखनऊ का सफ़र और भी महंगा हो जायेगा, मैगलगंज में जो टोल प्लाजा बन कर तैयार है अब वहा भी सभी वाहने जो भी वहा से गुजरेंगी उन्हें भी वहा टोल देना होगा । बरेली और लखनऊ के बिच की दूरी लगभग 256 कोलोमीटर है । अतः इस दुरी के बिच अभी तक तो सिर्फ तीन ही जगह टोल देना पड़ता था,  लेकिन अब कुछ ही महीनो के बाद से चार जगह टोल टैक्स देना पड़ेगा जो आपको देना ही पड़ेगा बिना दिए आप लखनऊ नहीं जा सकते है ।

बरेली और लखनऊ के बिच अब होगा चार टोल प्लाजा 

बरेली और सीतापुर से होते हुए लखनऊ जाने के लिए अभी तक आपको तीन जगह ही टोल देना होता था, लेकिन अब तीन की जगह आपको चार जगह टोल देना होगा ।  सीतापुर और लखनऊ के बिच खैराबाद में पहाले से ही एक टोल प्लाजा है । पर अब अप्रैल महीने से फरीदपुर टोल प्लाजा भी शुरु कर दिया जायेगा इसके अलावा जो लखीमपुर के मैगलगंज में टोल प्लाजा बनाकर तैयार हो चूका है वह भी जल्द से जल्द टोल वसूली का कार्य शुरू कर दिया जायेगा ।

अब जेब से 130 रुपये और जायेंगे

नेशनल हाईवे से रोजाना लगभग 18 हजार से भी अधिक वाहने गुजरती है , इसी को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने टोल वसूली के लिए दिल्ली में स्थित मुख्यालय को पत्र भे दी है । टोल टैक्स वसूली का नोटीफिकेसन जल्द ही जारी होने वाला है । टोल वसूली की दरे अभी तक तय नहीं हुई है लेकिन सड़क की लम्बाई को मद्दे नजर रखते हुए करीब 130 रुपये का आतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है ।

फरीदपुर के टोल प्लाजा पर नया लिस्ट जारी हो चूका है

शाहजहापुर में रोजा बाईपास चालू होने के बाद से ही बुधवार की रात 12 बजे से ही फरीदपुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरे बड़ा दी गयी है । इसके चलते शाहजहापुर, सीतापुर और लखनऊ के बिच का सफ़र पहले से और भी महंगा हो गया है । जहा रोजाना लगभग 30 लाख रूपरे टोल वसूली होती थी, वही अब लगभग 34 लाख की प्रतिदिन वसूली हो रही है ।

( नोट : टोल प्लाजा से करीब 20 किलोमीटर की दुरी के अन्दर रहने वाले लोगो के लिए एक फायदा है की उनके लिए एक पास बनता है जिसकी कीमत केवल 330 रुपये महीने ही होती है । )

Leave a Comment

Exit mobile version