दुनिया की एक एसी सड़क जिसके किनारे टगी हुई है हजारो ब्रा यहाँ से गुजरने वाली लगभग सारी लड़किया और महिलाये अपना ब्रा लटका देती है जाने पूरी जानकारी

दुनिया की एक एसी सड़क जिसके किनारे टगी हुई है हजारो ब्रा यहाँ से गुजरने वाली लगभग सारी लड़किया और महिलाये अपना ब्रा लटका देती है जाने पूरी जानकारी

ब्रा एक एसी चीज है जो हर महिलाओ के लिए बहुत ही खास माना जाता है इसे पहनने और न पहनने के बारे में लोग अलग-अलग बिचार रखते है ।

ब्रा एक एसी चीज है जो महिलाओ के लिए बहुत ही खास मन जाता है, जिसे हर महिलाये बहुत ही शौक से पहनती है । इसे पहनने और न पहनने के बारे में लोग अलग-अलग बिचार रखते है की ब्रा महिलाओ और लड़कियों को पहनना चाहिए या नहीं लेकिन ब्रा दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला कपड़ा बताया जाता है । हमारे देश में ब्रा महिलाओ और लड़कियों को छुपा कर रखने की सलाह दी जाती है । हमारे यहाँ लड़कियों को बताया जाता है की ब्रा पहनना एक गलत बात है इसे नहीं पहनना चाहिए और इसे धुप में खुलेआम सुखाने के लिए भी मना किया जाता है । इसलिए लड़किओ को बताया जाता है की ब्रा को किसी कपड़े के निचे ढक कर सुखाने के लिए कहा जाता है लेकिन कुछ जगहों पर ब्रा को लटकाना शुभ और अच्छा माना जाता है ।

न्यूजीलैंड में एक ऐसा स्थान है जहा पर सड़क के किनारे एक तार पर हजारो ब्रा टंगी हुई है इस पर इतनी ब्रा टंगी होने के कारण लोग इसे अब ब्रा की दिवार के नाम से पुकारते है । आइये आज हम आपको न्यूजीलैंड में स्थित एक शहर कर्डोना नामक स्थान के बारे में बताते है ।

क्यों बने गयी ब्रा की दिवार ?

हालाँकि कार्डोना शहर में बहुत ही कम लोग रहते है लेकिन यहाँ की ब्रा की दिवार दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा फेमस है । यह जगह शहर से थोड़ी सी दुरी पर है लेकिन इस जगह पर जाने के बाद आप देखेंगे की कई लोग इस जगह को निहारते मिलेंगे ।

यहाँ कितनी ब्रा लटकायी गयी है

यहाँ एक लाइन में लगभग 10,000 ब्रा लटकायी गयी है । लेकिन यहाँ के लोग अभी भी इस जगह को विश्व रिकॉर्ड बनाने से हार नहीं मान रहे है , समय जैसे-जैसे बिट रहा है लगाता है की लोग विश्व रिकॉर्ड बना कर ही मानेंगे ।

यह क्यों और कब शुरू हुआ ?

न्यूजीलैंड के कार्डोना शहर में 1999 में एक रात अचानक एक तार पर चार ब्रा लटकी हुई मिली । कुछ लोगो ने इसको लेकर काफी विवाद भी किया लेकिन यह प्रकिया नहीं रुकी और दुसरे दिन भी देखा गया की वह पर ब्रा की संख्या बढ़ ही गया ।

यहाँ की ब्रा की दिवार कुछ ही दिनों में इतनी फेमस हो गयी की दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आने लगे ,और इसको देखने आने वाले लोग भी अपना ब्रा यहाँ पर छोड़ कर जाने लगे देखते ही देखते यह एक ट्रेडीशन बन गया । यह किसी को भी नहीं पता है की पहले दिन ये ब्रा कहा से आया सिर्फ ये पता है की एक दिन अचानक से यहाँ पर ब्रा दिखी और फिर ब्रा छोड़ने की एक लहर सी चल पड़ी ।

कुछ दिनों के बाद जब यहाँ ब्रा की संख्या बढने लगी तो चोरो ने यहाँ से ब्रा भी चुराना शुरू कर दिया, लेकिन सड़क के किनारे लगी यह तार जिसे लोग ब्रा की दिवार कहते है । इसके बाद यह दिवार और भी मशहुर हो गया , यहाँ से जीतनी ब्रा गायब होती है उसकी दुगनी ब्रा लोगो द्वारा यहा पर छोड़ दिया जाता है। यह ब्रा की दिवार इतनी मशहूर हो गया था की इसे मेंन रोड से हटाकर दूसरी गली में स्थित करना पड़ा । क्योकि हाँ बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक जमा हो जाता था यहाँ से आने जाने वाले लोगो को परेशानी होती थी, इसीलिए ये यहाँ से हटाना पड़ा ।

2015 में इसका नाम बदल दिया गया

सन 2015 में इस शहर का नाम बदल कर ब्राडोना कर दिया गया । यह देखकर बहुत से लोग आश्चर्यचकित हो जाते है की यह किस टाइप का नाम है । यहाँ पर ब्रा छोड़ने वाली महिलाये और लडकिय इसके बारे में जानती है विश भी मांगती है । कुछ टूरिस्ट्स महिलाये और लड़किया सबके सामने ही ब्रा उतारने की कोशिश करती है जो काफी लोगो अच्छा नहीं लगता है , लेकिन सरकार इस जगह को बहुत ही सुरक्षित और सेफ बनाया है । दरअसल इसका नाम ब्रेस्ट कैंसर फंडरेजर ने बदला था, इस स्थान का नाम कार्डोना से बदलकर ब्राडोना कर दिया और 30,000 डॉलर जुटाए गए ।

 

Leave a Comment