नंदिनी अग्रवाल मध्य प्रदेश की एक छोटे से
शहर मुरैना की रहने वाली है
नंदिनी अग्रवाल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे
कम उम्र की महिला CA के नाम पर दर्ज है
नंदिनी अग्रवाल 2021 में CA की परीक्षा
में देश भर में टॉप किया था
नंदिनी अग्रवाल केवल 19 साल की उम्र में
इस कामयाबी को हासिल किया था
2021 की CA की फाइनल परीक्षा में
उन्होंने 800 में से 614 प्राप्त किया था
नंदिनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी इस
परीक्षा में 18वी रैंक हासिल किया था
नंदिनी और सचिन अग्रवाल दोनों ने एक ही स्कूल
विक्टर कान्वेंट स्कूल से अपनी पढाई पूरी की है
दोनों भाई बहन ने एक साथ 2017 में 12वीं की बोर्ड
परीक्षा में मुरैना जिले में 94.5% से टॉप किया था
नंदिनी ने महज 13 साल की उम्र में 10वीं और 15 साल की
उम्र में 12वीं की परीक्षा पास कर लिया था
नंदिनी अब पूरी तरह से एक CA के रूप में कार्यरत है और
अपने घर वालो का नाम रोशन कर रही है