बुर्ज खलीफा दुनिया की
सबसे उची इमारत है
दुनिया की सबसे उची इमारत
बुर्ज खलीफा की उचाई 828 मीटर है
बुर्ज खलीफा के नाम पर एक नहीं
बल्कि 7 वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज है
इस बिल्डिंग की उचाई इतनी है की हम
इसे 95 किलोमीटर दूर से भी देख सकते है
बुर्ज खलीफा को बनाने में कुल मिलाकर
1.5 बिलियन डॉलर का खर्च हुआ है
खलीफा बिल्डिंग को बनाने में 12 हजार मजदूरो
ने मिलकर कम किया है
बुर्ज खलीफा के चारो तरफ झील फैला हुआ है जो इसके
खूबसूरती को और ज्यादा बड़ा देता है
जमीं से लगभग 210 मीटर की उचाई पर हेलीकाप्टर को
उतरने के लिए एक हेलीपैड भी बनाया गया है
बुर्ज खलीफा के 76 वे मंजिल
पर एक स्विमिंग पूल भी बनाया गया है
बुर्ज खलीफा में एक टाइम पर लगभग 35 हजार लोग रह
सकते है और इसका तापमान 6 डिग्री से भी कम रहता है