Karwa Chauth Mehndi Design : करवा चौथ के लिए खुबसूरत मेहंदी डिज़ाइन शुहगिन महिलाये जरूर ट्राई करे  

Karwa Chauth Mehndi Design : करवा चौथ के लिए खुबसूरत मेहंदी डिज़ाइन शुहगिन महिलाये जरूर ट्राई करे  

करवा चौथ हिन्दुओ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार सुहागिन हिन्दू महिलाये बहुत धूम धाम से मनाती है। इस दिन महिलाये सुबह उठकर अपने पति की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना करती है, और निर्जला व्रत रखती है। और करवा माता से विनती करती है, की वो सदा सुहागन बनी रहे। जब रात होता है, तो महिलाये चाँद को अर्ध्य देने के बाद ही पानी पीती है। हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ 1 नवम्बर को मनाया जायेगा।

इस दिन का हिन्दू महिलाये बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है। महिलाये इस त्योहार को मनाने के लिए अपनी सारी तैयारी महीनो पहले से करना स्टार्ट कर देती है। महिलाये गहने और नयी साड़ी भी पहले से ही खरीद कर रख लेती है। इस दिन महिलाये मेहंदी के साथ-साथ 16 श्रृंगार भी करती है।

ऐसा माना जाता है, की इस दिन अगर महिलाये मेहंदी न लगाये तो उनका पूजा अधुरा माना जाता है। इसलिए महिलाये एक दिन पहले से ही मेहंदी लगवाना शुरू कर देती है। अगर आप भी अपने पतिदेव के नाम की मेहंदी लागाना चाहती है। तो यहाँ कुछ लेटेस्ट मेहंदी के डिज़ाइन है, जिसे आप ट्राई कर सकती है।

  1. इस दिन बहुत सारी महिलाये एक ही जगह पर बैठकर करवा माता की पूजा करती है । और अपनी-अपनी मेहंदी भी दिखाती है । आप इस मेहंदी को लगाये आपकी फ्रेंड्स आपकी बहुत तारीफ करेंगी ।

  1. अगर आप सबसे हटकर मेहंदी डिज़ाइन लगाना चाहती है, तो आप इस मेहंदी डिज़ाइन को एक बार जरूर ट्राई करे । यह डिज़ाइन आपके हांथो पर बहुत ही अच्छा लगेगा ।

 

  1. आप चाहे तो इस तरह के मोर वाले मेहंदी डिज़ाइन को लगा सकती है । इसे लगाने के बाद आपके हाँथ काफी सुन्दर और अलग दिखने लगेगा । और आपके मेहंदी में चार चाँद लगा देगा ।

  1. अगर आप चाहती है, की आपके हांथो पर मेहंदी से आपके पति का नाम भी लिखा रहे । तो आप इस डिज़ाइन वाली मेहंदी को लगाये । आपके पतिदेव भी खुश हो जायेंगे ।

 

  1. अगर आपके पास मेहंदी लगाने का टाइम नहीं है । तो आप इस मेहंदी डिज़ाइन को ट्राई करे इसे कम समय में लगा सकती है । यह डिज़ाइन सिंपल है लेकिन अच्छा लग रहा है ।

  1. बहुत सी महिलाये हांथो के साथ-साथ पैर में भी मेहंदी लगाना पसंद करती है । उनके लिए पैर में लगाने के लिए ये डिज़ाइन है, जो बहुत खुबसूरत लगेगा । इस मेहंदी को पैर में लगाने के बाद पायल पहन ले जो आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा ।

 

 

Leave a Comment

Exit mobile version