Sana Khan Second Baby : सना खान ने दुसरे बेटे को दिया जन्म, दुसरे बेटे के जन्म पर बेहद खुश दिखी सना।

Sana Khan Second Baby : सना खान ने दुसरे बेटे को दिया जन्म, दुसरे बेटे के जन्म पर बेहद खुश दिखी सना।

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में काम कर चुकी एक्ट्रेस सना खान अब दूसरी बार मां बन (Sana Khan Second Baby)चुकी है। एक्ट्रेस सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये इस बात की पुस्ती की है, की 5 जनवरी को अपने दुसरे बच्चे को जन्म दी है। उसमे लिखा गया है की सना और उनके पति अनस के घर 5 जनवरी को बेटा पैदा हुआ है। एक्ट्रेस सना खान ने पोस्ट के साथ लिखी है, की अब वो दो बेटों की मां बन चुकी है। अपने बेटे को गोद में लेकर उनके पति ने अजान भी पढ़ा। पुरे परिवार में ख़ुशी का माहौल छाया हुआ है।

ये भी देखे- प्रेगनेंसी में यह 4 एक्सरसाइज जरुर करे

नए मेहमान के आने पर काफी खुश है।

एक बार फिर से सना खान के घर में खुशियों का माहौल है। सना ने इस खुशखबरी को Instagram पर पोस्ट करके अपनी खुशियाँ जाहिर की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा – ‘अल्ला ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखे है, वक्त आने पर अल्ला उसको अता करता है। और जब अता करता है, तो झोलियां खुशियों से भर देता है। डिलिवरी के बाद माँ सना और बच्चा दोनों ही बिलकुल ठीक है।

ये भी देखे- साल 2023 की वायरल फ़िल्मी सितारों की शादियां, दुल्हन बनी फिल्मी हसिनाए

सना अपने जिन्दगी में काफी खुश है।

एक्ट्रेस सना खान ने बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है। इसके साथ ही वो कई सारी फिल्मो में भी काम कर चुकी है। उन्होंने वजह तुम हो, जय हो और हल्ला बोल जैसी फिल्मो में काम की है। साल 2020 में सना ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया और फिर अनस सैयद से निकाह किया और इसी के साथ उन्होंने अपनी जिंदगी हसी ख़ुशी के साथ जी रही है।

All Images Credit : Instagram

ये भी देखे – समुद्र किनारे छुट्टिया मनाती बिकिनी में दिखी दिशा पटानी और मौनी राय

 

 

1 thought on “Sana Khan Second Baby : सना खान ने दुसरे बेटे को दिया जन्म, दुसरे बेटे के जन्म पर बेहद खुश दिखी सना।”

Leave a Comment

Exit mobile version