Tiranga Bangles : गणतंत्र दिवस पर ये 5 चूड़ी डिजाइन सबका दिल जीत लेंगे

Indian Flag Bangles (Tiranga Bangles)

Tiranga Bangles गणतंत्र दिवस पर घर, ऑफिस, स्कूल या फिर समाज में तिरंगा का थीम लगाकर कार्यक्रम होता हैं। ऐसे अवसर पर हम अपने कपड़ों से लेकर चूड़ियों तक सब कुछ तिरंगे रंगों में रंगते हैं। यदि आप Republic Day के इस अवसर पर कुछ आकर्षक बैंगल डिजाइन की तलाश में हैं, तो हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए है। हम आज आपको कुछ चूड़ियों के डिजाइन दिखाने वाले हैं जो आप 26 जनवरी को कैरी कर सकती हैं।

Tiranga Bangles Pic (Tiranga Bangles)

Tiranga Bangles

1.तिरंगे वाले कड़े बहुत सारी चूड़ियां पहनने से बेहतर हैं। इसके टूटने का भी बहुत डर नहीं है। आप चाहें तो कई रंगों के कड़े लेकर सेट बना सकते हैं। यह बनाने के बाद बहुत ही अच्छा लगेगा।

Tiranga Bangles

2. लाख की चूड़ियों की प्रथा बहुत पुरानी है। राजस्थान में लाख की चूड़ियां सबसे अधिक पहनी जाती हैं। अगर आपने आज तक लाखों चूड़ियों को बनते नहीं देखा है, तो एक बार जरूर देखे। आप लाखों चूड़ियों को अपनी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके ऊपर काफी खूबसूरत लगेगी।

Tiranga Bangles

3. हर सीज़न में ट्रेंड में रहने वाली मेटल की चूड़ियां हर तरह की ड्रेस के साथ फिट होती हैं। Republic Day के बाद, आप इन चूडियो के सेट को तोड़कर भी पहन सकती हैं। ऐसा करने से आपकी चुडिया फेकने से बच जाएँगी और आपके काम भी आ जायेंगे। आप इसे हर समय किसी Function या Party में पहन सकती है।

Tiranga Bangles

4. सिल्क डोरी वाले बैंगल को चुनें अगर आप फैशनेबल और ट्रेडिशनल बैंगल पहनना चाहते हैं। फोटो में दिखने वाले पत्थरों वाले बैंगल को अगर अपने कपड़े के साथ कैरी करने का विचार है तो आप इसे ट्राई कर सकती है। ये भी काफी खूबसूरत लगेगी।

Tiranga Bangles

5. वेलवेट की चूड़ियाँ आजकल बहुत लोकप्रिय हैं और पहनने के बाद बहुत सुंदर भी लगती हैं। आजकल महिलाये इस तरह की चूडियो ज्यादा पसंद कराती है।आप इसे अपनी ड्रेस के साथ कैरी करने के लिए भी एक डिजाइनर सेट बना सकती हैं। आप चाहें तो गोल्डन कड़े भी इस सेट में जोड़ सकते हैं। इस सेट के साथ गोल्डन कलर के कड़े भी बहुत अच्छे लगेंगे।

 

ये भी देखे…

Leave a Comment

Exit mobile version