ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से हो सकती है, ये गंभीर बीमारियां
Wearing Tight Bra Can Cause These Serious Diseases : कई बार महिलाये और लड़किया अपने आप को ज्यादा खुबसूरत और आकर्षक दिखने के चक्कर में टाइट या फिर छोटे कप वाली ब्रा पहन लेती है। ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से उन्हें बहुत अनकम्फर्टेबल महसूस होता है, और इससे कई तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं भी हो सकती है। ज्यादा टाइट ब्रा पहनने वाली महिलाओ और लड़कियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक्सपर्ट की माने तो टाइट ब्रा कभी नहीं पहनना चाहिएं। आइये जानते है ज्यादा टाइट ब्रा क्यों नहीं पहनना चाहिए…..
ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से क्या होता है? (Wearing Tight Bra Can Cause These Serious Diseases)
खून का सही से प्रवाह ना होना
जब कभी आप ज्यादा टाइट ब्रा पहनती है, तो इससे आपके शरीर के कई हिस्सों में खून का प्रवाह अच्छे से नहीं हो पाता है। शरीर में खून का प्रवाह सही से ना होने के कारण आपको थकान और बदन में दर्द महसूस होने लगता है। खून का सही से प्रवाह ना होने से ब्रेस्ट के आसपास झनझनाहट होने लगाती है, और आपको तनाव भी होने लगता है।
ब्रेस्ट कैंसर की संभावना
काफी अध्ययन के बार पता चला है, की लगातार और बार-बार लम्बे समय तक टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर की संभावना बढ़ सकती है। हालाँकि इस बार पर अभी और अध्ययन करने की जरुरत है। लेकिन पहले से ही सतर्क रहना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इसलिए खा जाता है, की हमेशा ब्रा का सही साइज़ ही चुने ताकि आपको ब्रेस्ट से जुडी किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
ये भी पढ़े- महीने भर ब्रा ना पहनने से क्या होता है
सांस लेने में कठिनाई होना
लड़किया और महिलाये अक्सर टाइट ब्रा पहन लेती है। लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं होता है, की ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से चेस्ट पर दबाव पड़ता है। चेस्ट पर दबाव पड़ने से सांस लेने में कठिनाई होती है। जब चेस्ट पर दबाव पड़ता है, तो इसका असर फेफड़ो पर भी पड़ता है। जिस वजह से आपको सांस लेने में परेशानी होने लगती है। अगर आप ज्यादा टाइट ब्रा पहनती है, तो उसके आसपास खून का प्रवाह कम हो जाता है। जिससे शरीर के कई हिस्सों में सही से खून का प्रवाह नहीं हो पाता है। इस वजह से आपको थकान महसूस होने लगता है, इसलिए हमेशा सही साइज़ का और आरामदायक ब्रा ही चुने जिससे आपकी हेल्थ सही रहे।
स्किन में जलन होने लगती है
ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से स्किन में रगड़ पैदा होती है और पसीना होने लगता है। पसीना ज्यादा होने के कारण स्किन में जलन और खुजली होने लगती है। काफी लम्बे समय तक टाइट ब्रा पहनने से यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए हमेशा सही साइज़ की ब्रा ही चुने ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
ये भी पढ़े- क्या आप जानते है, BRA का पूरा नाम क्या है
ब्रा से जुडी कुछ बाते
- हमेशा सही साइज़ के ब्रा का ही चुनाव करे.
- ब्रा लेते समय फिटिंग का ध्यान दे लेकिन ज्यादा टाइट ब्रा नहीं होने चाहिए.
- समय-समय पर ब्रा के साइज़ को चेक करते रहे.
- आरामदायक ब्रा का चुनाव करे जो आपके ब्रेस्ट के लिए भी अच्छा होगा.
- अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस हो, तो ब्रा के साइज़ को बदल दे.
- खासकर अपने हेल्थ का ध्यान रखे.
All Images Credit : Pinterest