Pomegranate Tree Planting at Home

Niraj Kumar

घर में अनार का पौधा लगाने से पहले जान ले उसके ये 7 नुकशान के बारे में। 

घर में अनार का पौधा लगाने से उसकी जड़ो में फफूदी होने के कारण जड़ो में सडन होने लगती है।

01

Fungal Diseases

02

Risk Of Bacteria

अनार के पेड़ के साथ एक और समस्या होती है। इसके फलो में काले धब्बे हो जाते है।

Risk Of Desiccation

03

यदि अनार के पौधों में पानी समय-समय न डाला जाये तो पौधे सुख जाते है।

04

Leaves Dry

इसके जड़ो में ज्यादा पानी देने से पत्तिय पीली पड़ जाती है और सुखने लगती है।

पौधे में कैल्शियम की कमी होने के कारण इसकी पत्तियां मुड़ने लगती है।

05

Curling Of Leaves

06

Not Bearing Fruit

पौधे को सही से धुप ना मिलने की वजह से इसमे फल नहीं लगते है।

07

Temperature Changing

घर में पौधे को रखने के कारण उसके तापमान में हमेशा बदलाव होता है जिससे पत्तियां फट जाती है।

Know All These Reason

यही कारण है, की घर में अनार का पौधा नहीं लगाना चाहिए।

किचन गार्डन में इस तरह से लगाये धनिया हमेशा हरा भरा रहेगा