हर कोई जब घर बनवाता है तो उसके अन्दर एक छोटा सा मंदिर जरूर बनवाता है

मंदिर बनवाने से पहले ये जानना जरूरी है की मंदिर का मुख किस दिशा में होना चाहिए

चलिए जानते है की घर में बने मंदिर का मुख किस दिशा में होना चाहिए

हिन्दू धर्म में ये माना जाता है की मंदिर हो या घर भगवान का मुख हमेशा पूर्व दिशा में होनी चाहिए

अगर आप भगवान की मूर्ति का मुख सही दिशा में नहीं रखते है तो पूजा का फल नहीं मिलता है

पूजा करने वाले का मुख अगर पश्चिम दिशा की ओर होगा तो बहुत शुभ माना जाता है

आप अगर पूर्व दिशा में मुख नहीं कर सकते तो उत्तर दिशा में भी मुख करके पूजा कर सकते है

एक बात का ध्यान रहे ही घर के मंदिर में खड़े होकर पूजा नहीं करना चाहिए

खड़े होकर पूजा करना अशुभ माना जाता है और कोई लाभ भी नहीं होता है