आजकल किडनी स्टोन की समस्या काफी ज्यादा देखने को मिल रही है।
इसका कारण है, शरीर में कैल्शियम ऑक्सलेट और यूरिक एसिड आदि का बढ़ जाना है।
कम पानी पीना, प्रोटीन, कैल्शियम, नमक और सुगर का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से किडनी स्टोन बनती है।
किडनी स्टोन में सर्जरी की जरुरत बहुत ही कम पड़ती है। दवाओ के सेवन और देसी नुस्खे से भी पथरी को बाहर निकाला जा सकता है।
किडनी स्टोन को बाहर निकालने के लिए पथरचट्टा काफी कारगर होता है। यह बड़ी आसानी से मिल जाता है।
सुबह बासी मुह ही पथरचट्टा के दो तीन पत्ती को लेकर सेधा नमक के साथ चबा ले। ऐसा करने से पथरी से निजात मिलता है।
इसके अलावा आप पथरचट्टा के पत्ते का जूस भी बनाकर पी सकते है। यह भी काफी कारगर होता है।
पथरचट्टा का सेवन करने से शरीर में से टोक्सिन बड़ी ही आसानी से बाहर निकल जाती है।
पथरचट्टा का इस्तेमाल करने से पथरी वाले मरीजो को पेट के दर्द से राहत मिलती है।
All Images Credit : Pinterest
More Stories