महिलाये अपने लाइफ में
लिपस्टिक को काफी महत्त्व देती है
लिपस्टिक के बिना महिलाओ को
उनका मेकअप अधुरा लगता है
महंगे लिपस्टिक को लम्बे समय तक रखने
के लिए इन बातो का रखे ध्यान
किसी भी लिपस्टिक को कभी उल्टा करके नहीं रखना चाहिये
क्योकि उल्टा रखने से ख़राब हो जाता है
लिपस्टिक अक्सर गर्मियों के मौसम में नर्म हो जाते है जिससे
टूटने या ख़राब होने का डर रहता है
अगर आप चाहती है की आपकी लिपस्टिक काफी लम्बे
समय तक सही रहे तो इसे फ्रीज में रखे
लिपस्टिक को फ्रीज में रखने से उसका टाइटपन
बना रहता है और जल्दी ख़राब नहीं होता है
ऐसा करके आप किसी भी लिपस्टिक
को लम्बे समय तक प्रयोग कर सकती है