आप अपने घर वालो से जरूर सुना होगा की
भोर में उठकर पढ़ना चाहिए लेकिन क्यों
भोर में आपके आसपास के वातावरण बहुत शांत रहता है
जिससे पढाई में फोकस करना आसन होता है
सुबह में आपका माइंड भी बिलकुल फ्रेश रहता है जिससे
आपको सारी चीजे आसानी से याद हो जाती है
सुबह सुबह उठकर पढ़ने से आपका काफी समय बच जाता
है तो दिन में आप और भी काम कर सकते है
भोर में हमारे शरीर में भरपूर मात्रा में एनर्जी
रहती है और पढ़ते समय थकान भी नहीं होती है
भोर में उठने से हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता
है और पूरे दिन ताजगी बनी रहती है
कहा जाता है की एग्जाम के टाइम भोर में उठकर
याद करने से सारी चीजे जल्दी याद हो जाती है
भोर में याद किया हुआ काफी
लम्बे समय तक भूलता नहीं है
अगर आप भी कोई तैयारी कर रहे है तो
सुबह उठकर पढ़ने की आदत डाले