हिन्दुओ में रक्षाबंधन त्योहार एक पवित्र त्योहार मन जाता है
क्योकि यह त्योहार भाई बहन के प्यार को दर्शाता है
हर साल रक्षाबंधन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया
जाता है लेकिन इस बार कुछ लीगो का कहना है की आज के दिन भद्रा लगा है
आज भद्रा 30 अगस्त 10 बजकर 59 मिनट से लेकर 31
अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगा
रक्षाबंधन बहुत सारे लोग आज 30 अगस्त को छोड़कर कल
31 अगस्त को मनाएंगे जब भद्रा समाप्त हो जायेगा
अगर आप 30 अगस्त को रक्षाबंधन मानना चाहते है तो
आप आज रात 9 बजकर 2 मिनट के बाद राखी बांध सकते है
रक्षाबंधन पर आज पुरे 10 घंटे तक भद्रा काल रहेगा इसलिए
कल 31 तारीख को बहुत लोग रक्षाबंधन मनाएंगे
रक्षाबंधन के दिन एक थाली में रक्षाशुत्र, रोली ,चन्दन, अक्षत
और मिठाई रखकर राखी बांधनी चाहिए
देसी घी का दीपक जलाकर भाई की आरती उतारी जाती है
और उसके उज्जवल भविष्य की कमाना करते है
रक्षाशुत्र बंधाते समय ध्यान रहे की भाई का
मुह हमेशा पूर्व या उत्तर की दिशा में होना चाहिए
राजसूय यज्ञ के समय द्रौपदी ने भगवान श्री कृष्ण को रक्षाशुत्र के
रूप में अपने साड़ी के आँचल का टुकड़ा बाधा था तब से यह पर्व मनाया जाता है