इस एक्ट्रेस के लिए उनकी सेकेंड प्रेगनेंसी बेहद दर्नक रही।
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की है।
एक्ट्रेस की एक बेटी भी है, जिसका नाम आदिरा है।
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने बताया की उन्हें अपनी बेटी को भाई या बहन न दे पाने का बहुत अफ़सोस है।
उन्होंने कहा की मैंने सात साल अपने दुसरे बच्चे के लिए ट्राई किया।
एक्ट्रेस ने हाका की मेरी बेटी 8 साल की है। उसके तुरंत बाद मैंने दुसरे बच्चे के लिए किशिश की।
रानी ने कहा कई बार कोशिश करने के बाद आखिरकार मै प्रेगनंट हो गई।
लेकिन फिर मेरा कुछ दिनों के बाद मिसकैरेज हो गया।
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने कहा की ये वह उम्र नहीं है, की मै दूसरा बच्चा पैदा कर सकू।
उन्होंने कहा की मेरे लिये मेरी आदिरा किसी जादुई संतान से कम नहीं है। और मै उसी में खुश हूं।
All Images Credit : Instagram
More Stories