इस आसन से टिप्स को आप अपने स्मोकी आई मेकअप के लिए अपना सकती है।
इसके लिए अच्छी क्वालिटी वाला प्राइमर ब्रश की मदद से अपनी आँखों पर लगाये।
उसके बाद आँखों के निचले हिस्से पर कंसीलर और आइलिड लगाये।
आप आईशैडो के लिए डार्क ग्रे आईशैडो या फिर डार्क ब्लैक आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती है।
दोनों आईशैडो को आईलिड पर अच्छी तरह से आईब्रश की मदद से स्मज करे।
आईशैडो को अच्छे से मिक्स और ब्लेंड करके अपर लेशलाइन पर आईलाइनर लगाये।
स्मोकी आई के लिए मैट आईलाइनर का इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
अब लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करणने के लिए आँखों पर मोटा और स्मजप्रूफ काजल लगाये।
आप इस तरह का स्मोकी आई मेकअप करके काफी खुबसूरत लग सकती है।
All Images Credit : Pixabay
More Stories