कई बार काफी ज्यादा देर तक पीरियड्स आने से पैंटी पर दाग लग जाता है एसे में पैंटी को अच्छी तरह से साफ करने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी होता है आज हम आपको बताएँगे की उसे साफ करने का सही तरीका क्या है
पीरियड्स वाले पैंटी को सबसे पहले पानी से अच्छी तरह से खंगाल ले ऐसा करने उसमे जमा हुआ दाग काफी हद तक साफ हो जाता है
पीरियड्स के समय इस टाइप की पैंटी का इस्तेमाल न करे क्योकि इसमे पैड़ को लगाना बहुत मुस्किल हो जाता है
पीरियड्स में पहनने वाली पैंटी को थोड़ी देर तक ठंडे पानी में भिगोकररखे जिससे पैटी आसानी से साफ हो जाती है
अब पानी में थोडा सा डिटर्जेंट पाउडर मिलाये और फिर 10 से 15 मिनट तक भिगोये इससे उस पर लगा दाग आसानी से निकल जायेगा
थोड़ी देर के बाद पैंटी को पानी से बहार निकल ले और हाथ से रगड़े इस दौरान ध्यान रहे की ज्यादा तेजी से मत रगड़े
फिर पैंटी को साफ पानी में 2 से 3 बार साफ पानी में धोने के बाद धुप में सुखने के लिए डाल दे
कुछ महिलाये और लड़किया धोने के बाद घर में छुपकर सुखाती है ऐसा करने से संक्रमण का खतरा बना रहता है
पीरियड्स वाली पैंटी को धोने के लिए नार्मल साबुन का यूज़ न करे इससे पैंटी ख़राब भी हो सकता है
पैंटी को धोते समय इन सभी बातो का जरूर ध्यान रखना चाहिए ऐसा करने से किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है