World Photography Day 2023 : दुनित्य की सबसे पहले तस्वीर की खोज की कहानी

World Photography Day 2023 : दुनित्य की सबसे पहले तस्वीर की खोज की कहानी

World Photography Day : यहाँ देखे इतिहास और जाने कब और कैसे ली गयी थी दुनिया की सबसे पहली फोटो…….

World Photograuphy Day : हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है जिससे फोटोग्राफी की महत्वपूर्ण भूमिका को लोग समझ सके और जागरूक हो सके । फोटोग्राफी भी एक कला है जिससे लोगो को तकनीकी और चित्रकला का सम्पूर्ण ज्ञान होता है । अपनी इस खुबशुरत सी दुनिया को हम फोटोग्राफी के माध्यम से कैद कर सकते है और इस चित्र के माध्यम से उस चित्र के पीछे की कहानी को सुना सकते है ।

इस दिन को सारे फोटोग्राफर्स को सम्मानित किया जाता है और उनके कार्य को बढावा देने का भी अवसर प्रदान होता है । फोटोग्राफी के माध्यम से समाज में जागरूकता पैदा हुई है और विश्व के सभी लोगो के जीवनशैली को एक साथ लेन  में मदद भी की है । हम फोटोग्राफी की इस महत्वपूर्ण भूमिका को इस दिन के माध्यम से समझते है और एसे बढ़ावा भी देते है । क्योकि तस्वीरों के माध्यम से ही हम ये पता लगा पाते है की इतिहास के इन पन्नो में क्या दर्ज किया गया है या क्या लिखा गया है ।

दुनिया का पहला फोटो कब लिया गया

फोटोग्राफी के जनक निकोला डगे दुनिया की सबसे पहली तस्वीर का श्रेय दिया गया था । 1826 में उन्होंने परदे पर पहली तस्वीर बनायीं थी जो की ओब्स्कुरा कैमरे की सहायता से फ्रांश के बरिये शहर में लिया गया था । इस तस्वीर को “डगेरोटाइप” के नाम से जाना जाता है और यह फोटोग्राफी का प्रारंभिक रूप भी मन जाता है । डगेरोटाइप का उपयोग करके वो एक कैमरे के माध्यम से किसी भी चित्रित चीज को एक स्थायी फोटो में बदल सकते थे । इसी को देखते हुए बाद में कई सारी फोटोग्राफी की तकनीको और उपकरणों को विकसित किया गया ।

पहली कौन सी तस्वीर छपी

फ्रांश के लुई डैगेर फोटोग्राफर ने डगेरियोटाइप कैमरा का पहला प्रकाशन सन 1839 मर किया, जिसका उपयोग तस्वीर बनाने के लिए हुआ । जर्मनी  के फोटोग्राफर ओटो वागनर ने सन 1848 में पहले समाचार फोटो का किक दिया, जिसमे एक झुला गीत गा रहे थे । यह जर्मनी के एक फोटोग्राफर के द्वारा प्रस्तुत किया गया था ।

Leave a Comment

Exit mobile version